हमीरपुर: सोमवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक का सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. सुक्खू से जब पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से प्रेस वार्ता परेड के बारे में जब सवाल किया गया तो वह धन्यवाद कहकर निकल गए. संगठन में जारी गुटबाजी पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
इसके अलावा विधायक सुखविंदर सिंह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखाई दिए. कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश अध्यक्ष पर संगठन को दो फाड़ होने करने का आरोप लगाया था.उन्होंने कहा आज कोरोना का समय है बाद में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में पूरा जवाब दिया जाएगा.