हमीरपुर:कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में गांधी चौक पर भाजपा ने आक्रोश दिवस मनाया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि जब कांग्रेस ने गारंटियां देने का वादा किया था, वह किससे पूछ कर किया था. चुनावों के समय में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने साफ तौर कहा था कि गारंटियां के लिए पैसा कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाओं केा 1500 रूपये नहीं मिल रहे, मनरेगा मजूदरों को दिहाड़ी नहीं मिल रही है. यही नहीं नई सरकार ने एक लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उल्टा दस हजार लोगों की नौकरी छीन ली.
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि आते ही कांग्रेस सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम भी बढ़ाए हैं. धूमल ने कहा कि मोदी के आगे हर गांरटी फेल हो गई है और देश और दुनिया में केवल एक ही गांरटी नरेन्द्र मोदी है. उन्होंने कहा कि विदेशों में भी पीएम मोदी की गारंटी मानी जाती है. इस बार राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की कोई गारंटी काम नहीं आई है. वहीं, आक्रोश दिवस प्रभारी एवं पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि एक साल के अंदर कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे गारंटियां दी है और हर मोर्चे के अंदर सरकार फेल रही है.