हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में चल रहे उपचुनाव में धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रचार कर हमीरपुर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दावा किया कि दोनों क्षेत्रों के उपचुनावों में बीजेपी जीत हासिल करेगी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए पैसे बांटने के आरोपों को आधारहीन करार दिया है.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, उपचुनाव में BJP की जीत का किया दावा - धूमल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दावा किया कि दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए पैसे बांटने के आरोपों को आधारहीन करार दिया है.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि चुनावों में हारने वाली पार्टी कभी ईवीएम में खराबी की बात कहती है तो कभी इस तरह की आधारहीन आरोप लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस अभी तक इस मामले में कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है.
वहीं, दयाल 'प्यारी' के आजाद चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि उनकी जनसभाओं में पार्टी के लोग बढ़-चढ़कर आए थे. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में जीत का दावा किया है.