हमीरपुर: मोदी सरकार ने भारत में खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम बदल दिया है. नया नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न होगा. इस पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) ने प्रतिक्रिया दी है. धूमल ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है और इसे सही निर्णय करार दिया है. उन्होंने इसे केंद्र सरकार का सराहनीय निर्णय बताया है.
रविवार को प्रो. प्रेम कुमार धूमल जिला हमीरपुर के एक निजी विश्वविद्यालय की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद ने 8 बार हॉकी में गोल्ड जिताकर रिकॉर्ड कायम किया है और देश उनके योगदान को भुला नहीं सकता.