हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद कमल देव वैद्य को पूर्व CM ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश के लिए शहादत देना बड़ी बात - dhumal pays tribute to martyr kamal dev vaidya

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए वीर सैनिक कमल देव वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की वीर भूमि हमीरपुर के वीर सैनिकों ने देश के लिए कई बार अपने प्राणों की आहुति दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Jul 24, 2021, 6:54 PM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लगमन्वी से संबंध रखने वाले वीर सैनिक कमल देव वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि देश के लिए शहादत प्राप्त करना बहुत बड़ी बात होती है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिकों ने कई बार अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, ताकि जम्मू कश्मीर देश का अटूट और अभिन्न अंग बना रहे. वहीं, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से आज भोरंज की लगमनवी पंचायत के वीर सैनिक कमल देव वैद्य के शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. गत वर्ष भी जून महीने में भोरंज के ही वीर सैनिक अंकुश का गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में शहीद होने का समाचार प्राप्त हुआ था.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की वीर भूमि हमीरपुर के वीर सैनिकों ने देश के लिए कई बार अपने प्राणों की आहुति दी है. हमारे वीर बेटों की शहादत की खबर सुनकर दुख तो बहुत होता है, लेकिन देश के काम आना बहुत बड़ी बात होती है. शहीद कमल देव वैद्य को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके माता पिता के प्रति सहानुभूति प्रकट की है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं और अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर का जवान पुंछ में शहीद, 1 माह बाद होनी थी सगाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details