हमीरपुर: हमीरपुर संसदीय सीट से अनुराग ठाकुर के लगातार चौथी बार जीतने पर उनके पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है. धूमल ने कहा कि इस बार हिमाचल में इतिहास रचा गया है, अब तक न तो इतने रिकॉर्ड तोड़ मतों से वोटिंग हुई है और न ही आज तक कोई इतने भारी मतों से जीत का चौका लगा पाया है.
बेटे की जीत पर बोले पूर्व सीएम धूमल, जीत के साथ बढ़ गई जिम्मेदारी अब होगा और विकास - पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल
धूमल ने कहा कि इस बार हिमाचल में इतिहास रचा गया है, अब तक न तो इतने रिकॉर्ड तोड़ मतों से वोटिंग हुई है और न ही आज तक कोई इतने भारी मतों से जीत का चौका लगा पाया है.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही पार्टी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत के कारण ये सब हो पाया है. धूमल ने कहा कि केंद्र से साथ मिलकर प्रदेश के विकास में और गति आएगी.