सुजानपुर: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की हुई अहम बैठक में कोविड-19 की प्रदेश में बढ़ती रफ्तार को देखते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यह सभी फैसले व्यवहारिक एवं अति आवश्यक हैं. प्रदेश सरकार का विधानसभा शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक है.
बुधवार को हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नागरिकों की जान बचाना सरकार के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है एवं हर पक्ष और हर राजनीतिक दल के लोगों को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए.
हर नागरिक का कर्तव्य है कि कोरोना संक्रमण अधिक ना फैले