हमीरपुर:हार जीत चली रहती है लेकिन मुकाबला कैसा रहा, जीत और हार कितने मतों से हुई यह बात मायने रखती है. विधानसभा चुनावों के बाद पहली दफा आयोजित हुई भाजपा सुजानपुर मंडल की दो दिवसीय बैठक के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा को महज 399 मतों से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का यह बयान महत्वपूर्ण है.
भाजपा मंडल सुजानपुर की दो दिवसीय बैठक का समापन: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बुधवार को भाजपा मंडल सुजानपुर की दो दिवसीय बैठक के समापन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर आप बुराई देखोगे तो आपको हर तरफ बुराई ही दिखेगी. इसलिए बुराई का त्याग करके अच्छाई को ढूंढने की कोशिश करें, हर चीज सही दिखेगी. जीत और हार के क्या कारण रहे इसका आत्ममंथन, आत्मचिंतन पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप से करें फिर सब कुछ सामने होगा.
'हार कितने मतों से हुई यह मायने रखता है':उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सुजानपुर भाजपा मंडल शहरी इकाई, अलग-अलग मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बेहतरीन काम किया है. ऐसे में कोई भी कार्यकर्ता किसी भी अन्य कार्यकर्ता के ऊपर कोई आरोप प्रत्यारोप ना लगाए. हर किसी ने बेहतरीन काम किया है और तभी पार्टी के उम्मीदवार को इतने वोट पड़े हैं. उन्होंने कहा कि हार जीत चली रहती है लेकिन मुकाबला कैसा रहा जीत और हार कितने मतों से हुई यह बात मायने रखती है.