सुजानपुर:आज 30 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार लगातार सात वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने केंद्र की एनडीए सरकार के 7 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए यह बात कही है. उन्होंने कहा कि इन 7 वर्षों में देश के विकास की दर बढ़ी है और तीव्र गति से देश आगे बढ़ा है. आज पूरे विश्व में भारत एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त किए हुए है. आज दूसरों पर निर्भर नहीं बल्कि भारत दूसरे देशों को सहारा देने वाला राष्ट्र बन गया है.
7 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने पर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कालखंड में बहुत ऐतिहासिक निर्णय देश में हुए हैं. चाहे देश की सुरक्षा की बात हो, रक्षा की बात हो, आंतरिक व बाह्य चुनौतियों का सामना करने की बात हो, चाहे उरी जैसा सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़ी हो, बालाकोट जैसा एयर स्ट्राइक हो, सरहद के ऊपर चीन का मुकाबला करने की बात हो और धारा 370 खत्म करने की बात थी, 35A को खत्म करना, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म करने की बात थी और चाहे देश के विकास को गति प्रदान करने की बात थी, हर स्तर पर मोदी सरकार सफल रही है.
कोरोना काल के दौरान एकजुटता के साथ कार्य कर रही सरकार धूमल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिस एकजुटता के साथ सरकार ने इस महामारी के अंदर लोगों के साथ मिलकर काम किया है, वह सराहनीय है. कुछ शक्तियां देश के अंदर विरोध कर रही हैं, उनको समझ लेना चाहिए कि जब विपत्ति आती है, तब सारा देश इकट्ठा होना चाहिए. सारे देश को इकट्ठे होकर उस विपत्ति का सामना करना चाहिए. ऐसे में टांग खिंचाई का काम निंदनीय है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर इस महामारी से लड़कर इसको हराएंगे और देश को उन्नति और विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे. देश का हर वर्ग भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाने की राह पर अपने अपने हिस्से की भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें- राठौर का आरोप, भारत-चीन सीमा पर किन्नौर में चीन द्वारा बनाई जा रही पक्की बस्तियां, सीएम करें स्थिति स्पष्ट