हमीरपुरः हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी शिमला और हमीरपुर के ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी के संयुक्त तत्त्वावधान में 14 फरवरी को ठाकुर राम सिंह राज्य स्तरीय जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. दो दिवसीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की.
स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश का योगदान
समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने की. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार उपस्थित रहे. इस बार राज्य स्तरीय जयंती समारोह का विषय स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश का योगदान रखा गया है.
ठाकुर राम सिंह की तपोभूमि