हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम की हिमाचलवासियों से अपील, लॉकडाउन चरण-2 का भी पूरी निष्ठा से करें पालन - कोरोना महामारी

कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र संबोधन में इसकी घोषणा की. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने सभी देशवासियों और हिमाचल के लोगों से अपील की है कि वह पूर्व की भांति ही लॉकडाउन का पालन करें.

प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश
प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम हिमाचल प्रदेश

By

Published : Apr 14, 2020, 8:01 PM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र संबोधन में इसकी घोषणा की. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने सभी देशवासियों और हिमाचल के लोगों से अपील की है कि वह पूर्व की भांति ही लॉकडाउन का पालन करें.

वीडियो

पूर्व सीएम ने कहा कि लॉकडाउन का पहला चरण सफल रहा है. भारत में अन्य देशों के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम हैं. इसी तरह अगर हम दूसरे चरण में लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे तो काफी हद तक संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details