हमीरपुर: नगर निगम चुनाव को पार्टी चिन्ह पर करवाने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का कहना है कि पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने के साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी प्रत्यक्ष रूप से होना चाहिए. प्रदेश भाजपा सरकार के इस निर्णय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर इस निर्णय के लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम को हिम्मत के साथ आगे बढ़ने की बात भी कही है.
हॉर्स ट्रेडिंग पर लगेगी लगाम
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का कहना है कि जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने चुनाव पार्टी चिन्ह पर ही करवाए थे. उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टी चिन्ह पर ही होने चाहिए ताकि बाद में कोई झूठा क्लेम ना कर सके. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव भी प्रत्यक्ष तौर पर होनी चाहिए. पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने से हॉर्स ट्रेडिंग भी बंद होगी. उनका कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी इस निर्णय के लिए बधाई दी है. सरकार के इस निर्णय से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.