हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाने के निर्णय पर बोले धूमल, हिम्मत के साथ आगे बढ़ें CM जयराम

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए पार्टी चिन्ह पर नगर निगम चुनाव करवाए थे, लेकिन कांग्रेस ने इस परंपरा को बंद कर दिया था. अब जयराम सरकार ने एक बार फिर पार्टी चिन्ह पर ही चुनाव करवाने का सही निर्णय लिया है.

prem kumar dhumal
prem kumar dhumal

By

Published : Feb 26, 2021, 12:26 PM IST

हमीरपुर: नगर निगम चुनाव को पार्टी चिन्ह पर करवाने के प्रदेश सरकार के निर्णय पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का कहना है कि पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने के साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी प्रत्यक्ष रूप से होना चाहिए. प्रदेश भाजपा सरकार के इस निर्णय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर इस निर्णय के लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम को हिम्मत के साथ आगे बढ़ने की बात भी कही है.

हॉर्स ट्रेडिंग पर लगेगी लगाम

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का कहना है कि जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने चुनाव पार्टी चिन्ह पर ही करवाए थे. उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टी चिन्ह पर ही होने चाहिए ताकि बाद में कोई झूठा क्लेम ना कर सके. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव भी प्रत्यक्ष तौर पर होनी चाहिए. पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने से हॉर्स ट्रेडिंग भी बंद होगी. उनका कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी इस निर्णय के लिए बधाई दी है. सरकार के इस निर्णय से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

वीडियो.

जयराम सरकार ने लिया सही निर्णय

धूमल सरकार ने सत्ता में रहते हुए पार्टी चिन्ह पर नगर निगम चुनाव करवाए थे, लेकिन कांग्रेस ने इस परंपरा को बंद कर दिया था. अब जयराम सरकार ने एक बार फिर पार्टी चिन्ह पर ही चुनाव करवाने का निर्णय लिया है. जयराम सरकार के इस निर्णय को पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने भी सही करार दिया है.

पढ़ें:पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला प्रेमी

पढ़ें:कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details