हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश आगे बढ़ रहा है, 3 बड़े राज्यों में हुई जीत ने किया साबित: प्रेम कुमार धूमल - पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रुझानों में 3 राज्यों में बीजेपी की जीत पर कहा कि आज अगर देश की जनता को किसी पर भरोसा करती है तो वह है केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की गारंटी. पढ़ें पूरी खबर...

assembly election result 2023
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 5:33 PM IST

हमीरपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. इस बात को तीन बड़े राज्यों में हुई भाजपा की ऐतिहासिक भारी जीत खुद साबित कर रही है. इन तीनों राज्यों के लोगों ने भाजपा में विश्वास जताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है. रविवार को हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मध्य प्रदेश राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की प्रबुद्ध जनता ने यह दिखा दिया है कि आज के भारत में जात-पात और झूठी गारंटीयों के दम पर जनता को बेवकूफ बनाने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. आज अगर देश की जनता को किसी पर भरोसा करती है तो वह है केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की गारंटी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत लोकतंत्र की जीत है भारतवर्ष को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत असंख्य लोगों की जीत है यह उन लोगों की जीत है जो मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है यह सब उस जनता की जीत है. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तीनों राज्यों के भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को व नेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इन राज्यों के चुनाव अभियान के दौरान कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध घटिया और मर्यादा की सीमा को लांघ कर जो बयानबाजी की उसे भी जनता ने सिरे से नापसंद किया है ऐसा इस चुनाव परिणाम से स्पष्ट तौर पर साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीत देश विरोधी ताकतों के हिमायतियों के मुंह पर करारा तमाचा है, जो देश को जात-पात क्षेत्रवाद और देश विरोधियों के साथ मिलकर तोड़ने का मंसूबा दिल में पाले हुए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक जीत आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणामों की झलक दिखा रही है. 2024 के चुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से जीतेगी और प्रधानमंत्री देश के विकास रथ को इसी गति के साथ आगे बढ़ते हुए मां भारती को विश्व गुरु बनने की और करीब लेकर जाएंगे. देश प्रदेश की जनता को गारंटीयों के नाम पर जो धोखा देने का प्लान बनाकर इन चुनावों में उतरी थी, उसे तीन राज्यों के लोगों ने धूल चटाकर यह ऐलान किया है कि जो भारत को लूटना और तोड़ना चाहते हैं उनके लिए कोई रास्ता खुला नहीं है.

ये भी पढ़ें-देश को PM नरेंद्र मोदी पर विश्वास- जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details