सुजानपुर:वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने वीर चक्र विजेता कर्नल पंजाब सिंह के कोरोना से निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. कर्नल पंजाब सिंह हमीरपुर जिले से संबंध रखते थे और टौणी देवी हाई स्कूल के छात्र भी रह चुके हैं.
प्रेम कुमार धूमल ने कर्नल पंजाब सिंह के निधन पर जताया दुख
कोरोना से जंग लड़ते हुए कर्नल पंजाब सिंह ने चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली. पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के वीर सपूत के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की. गौरतलब है कि अभी 2 दिन पहले ही दिल्ली में दिवंगत पंजाब सिंह के बेटे का भी कोरोना महामारी की चपेट में आने से देहांत हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रभु से प्रार्थना की है.