हमीरपुर:जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर पलटवार किया है. नरेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में नहीं बीजेपी में बिखराव है. प्रदेश में बीजेपी टुकड़ों में बंटी हुई है और सरकार के मंत्रियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सुबह फैसला लेती है और शाम को बदल देती है. हालात ऐसे हैं कि सरकार और बीजेपी संगठन में कोई तालमेल नहीं है.
पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है. बिखराव बीजेपी की पार्टी में है.बीजेपी की प्रदेश सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है. संगठन और सरकार में तालमेल नहीं है, जिस वजह से लोगों के काम पिछड़ रहे हैं. हमीरपुर जिला में तो संगठन और सरकार लंबे समय से एक दूसरे से विमुख हैं.