सुजानपुर: नगर परिषद सुजानपुर के भाजपा समर्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर ने कांग्रेस का हाथ थामा है. इस दौरान सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा मौजूद रहे. विधायक राजेंद्र राणा ने रमन भटनागर को कांग्रेस का पटका पहनाकर विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल किया.
इस दौरान रमन भटनागर ने कहा कि भाजपा के समय उनके कार्य पूर्ण नहीं हो सके. जिसके चलते उन्होंने आज भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. भटनागर ने कहा कि आज सुजानपुर में जो विकास हुआ चाहे वह मिनी सचिवालय, सब्जी मंडी, एसडीएम कार्यालय हो यह सब विधायक राजेंद्र राणा और कांग्रेस पार्टी की देन है. इसलिए आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.
इस दौरान विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश में लगभग तीन साल गए हैं, लेकिन अभी तक सुजानपुर में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भी किसी तरह का कोई विकास नहीं गया है. जिसके चलते लोग भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
राणा ने कहा कि कांग्रेस ने सुजानपुर में विकास कार्यों को करवाने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन भाजपा ने इन विकास कार्यों को रुकवाने के लिये हर संभव प्रयास किया है. सुजानपुर में कांग्रेस पार्टी के समय टाउन हॉल बनाने के लिए शिलान्यास पत्थर रखवाया था. शिलान्यास करने के बाद टाउन हॉल का निर्माण करने के लिए 75 लाख रुपये की किश्त भी जारी सरकार से करवाई थी. मगर भाजपा सरकार के समय विकास कार्यों पर विराम लग गया है.
पढ़ें:सिरमौर में आरंभ हुआ देश का पहला कोविड-19 आयुष चिकित्सालय, मिलेंगी ये सुविधाएं