हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल से मिले वन मंत्री राकेश पठानिया, शॉल और टोपी पहना कर किया सम्मानित - Noorpur Assembly Constituency

वन मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को समीरपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट लंबी बातचीत हुई. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को शॉल और टोपी पहना कर सम्मानित किया.

Rakesh Pathania met Prem Kumar Dhumal
राकेश पठानिया प्रेम कुमार धूमल से मिले

By

Published : Aug 3, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 9:45 AM IST

हमीरपुर:प्रदेश सरकार में वन मंत्री एवं नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश पठानिया ने रविवार को समीरपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट लंबी बातचीत हुई.

राकेश पठानिया प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में भाजपा के एसोसिएट विधायक रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को शॉल और टोपी पहना कर सम्मानित किया.

इस मौके पर हमीरपुर सदर से विधायक नरेंद्र ठाकुर भी उनके साथ उपस्थित रहे. बता दें कि प्रदेश में सरकार के अढ़ाई साल पूरे होने के बाद नरेंद्र ठाकुर की समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात है.

पूर्व में दोनों के बीच नाराजगी के कारण काफी दूरियां रही हैं, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अचानक नरेंद्र ठाकुर का पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के साथ मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद वन मंत्री राकेश पठानिया अपने विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें:चीड़ की पत्तियों से राखी बना रही हैं धर्मशाला की सुदर्शना, बचपन में जल गए थे दोनों हाथ

Last Updated : Aug 3, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details