हमीरपुर:जिला हमीरपुर में स्वर्णिम वन वाटिकाएं बनाईं जाएंगी. प्रदेश सरकार की योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में यह वाटिकाएं बनाईं जाएंगी. वन विभाग हमीरपुर ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है. स्वर्णिम वन वाटिकाओं में सजावटी और हर्बल पौधे लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को आकर्षित किया जा सके.
हर विधानसभा में बनेगी वाटिका
वन विभाग हमीरपुर के अरण्यपाल अनिल जोशी ने बताया कि स्वर्णिम वन वाटिका योजना के अंतर्गत जिला में हर विधानसभा क्षेत्र में वाटिका बनाई जाएगी. इसके लिए स्थान चयनित कर लिए गए हैं. आगामी बरसात में सभी वाटिका को विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस योजना के तहत तमाम कागजी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं. उम्मीद है कि आगामी बरसात में कार्य धरातल पर शुरू कर दिया जाएगा.