भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में वन विभाग आग की घटनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है. वन बीट बडियाणा में वन विभाग के रेंज ऑफिसर अग्घार रत्नी देवी की अध्यक्षता में फायर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें वन रक्षकों ने भाग लिया.
वर्कशॉप में बताया गया कि जंगल व वन क्षेत्रों में आग लगने की आशंका को देखते हुए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. विभाग ने जंगलों को आग से बचाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. विभाग ने जहां सभी रेंज में सात कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. वहीं, कई टीमें भी गठित की हैं.
आग बुझाने के तरीकों के बारे दी जानकारी
टीम में शामिल लोग जंगल में आग लगने की सूचना पर तत्काल सक्रिय हो जाएंगे और आग बुझाने में जुट जाएंगे. टीम के सभी सदस्यों को जंगल में आग बुझाने के तरीकों की भी जानकारी दे दी गई है. टीम में शामिल लोगों को धूप तेज होने के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त भी करते रहने को कहा गया है.