हमीरपुर: पिछले कुछ सालों की अपेक्षा हमीरपुर जिले में फॉरेस्ट कवर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हमीरपुर जिले में 354 वर्ग किलोमीटर का एरिया वनों से ढका हुआ है. जिले में फॉरेस्ट कवर में 41 वर्ग किलोमीटर में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. अधिकारियों की मानें तो पौधारोपण अभियान के सार्थक परिणामों से यह संभव हो पाया है. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (Forest Survey of India) देहरादून की तरफ से किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है. हालांकि फॉरेस्ट कवर की परिभाषा में वन महकमे के अधिकृत जमीन की सीमाओं के अलावा भी एरिया को सम्मिलित किया जाता है.
डीएफओ हमीरपुर (DFO Hamirpur) एलसी वंदना ने कहा कि हमीरपुर जिले में कुल ज्योग्राफिकल एरिया का 14 प्रतिशत क्षेत्र वनों से ढका हुआ है, जबकि फॉरेस्ट कवर 31% है. नेशनल टारगेट से यह अधिक है. अगर देश भर की बात की जाए तो यह काफी बेहतर है और यह कहा जा सकता है कि हमीरपुर जिला सेफ जोन में है.