हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर जिले में फॉरेस्ट कवर में हुई बढ़ोतरी, फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा

हमीरपुर जिले में 354 वर्ग किलोमीटर का एरिया वनों से ढका हुआ है. जिले में फॉरेस्ट कवर में 41 वर्ग किलोमीटर में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने कहा कि हमीरपुर जिले में कुल ज्योग्राफिकल एरिया का 14 प्रतिशत क्षेत्र वनों से ढका हुआ है, जबकि फॉरेस्ट कवर 31% है.

Forest cover increased in Hamirpur
हमीरपुर जिले में फॉरेस्ट कवर में बढ़ोतरी

By

Published : Jul 7, 2021, 6:46 PM IST

हमीरपुर: पिछले कुछ सालों की अपेक्षा हमीरपुर जिले में फॉरेस्ट कवर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हमीरपुर जिले में 354 वर्ग किलोमीटर का एरिया वनों से ढका हुआ है. जिले में फॉरेस्ट कवर में 41 वर्ग किलोमीटर में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. अधिकारियों की मानें तो पौधारोपण अभियान के सार्थक परिणामों से यह संभव हो पाया है. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (Forest Survey of India) देहरादून की तरफ से किए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है. हालांकि फॉरेस्ट कवर की परिभाषा में वन महकमे के अधिकृत जमीन की सीमाओं के अलावा भी एरिया को सम्मिलित किया जाता है.

डीएफओ हमीरपुर (DFO Hamirpur) एलसी वंदना ने कहा कि हमीरपुर जिले में कुल ज्योग्राफिकल एरिया का 14 प्रतिशत क्षेत्र वनों से ढका हुआ है, जबकि फॉरेस्ट कवर 31% है. नेशनल टारगेट से यह अधिक है. अगर देश भर की बात की जाए तो यह काफी बेहतर है और यह कहा जा सकता है कि हमीरपुर जिला सेफ जोन में है.

गौरतलब है कि यह सर्वे सैटलाइट इमेज और फील्ड रिपोर्ट के आधार पर ही तैयार किया गया है आगामी दिनों में भी फॉरेस्ट कवर में बढ़ोतरी के लिए विभाग अब पौधरोपण शुरू करने जा रहा है. हालांकि फॉरेस्ट कवर अथवा ग्रीन कवर के लिए जन सहयोग और वन भूमि के अलावा भी निजी भूमि पर पेड़ों की उपलब्धता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं. ऐसे में लोगों का सहयोग इसके लिए महत्वपूर्ण है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:जयराम कैबिनेट का फैसला: 16 अगस्त से शुरू होंगे कॉलेजों में दाखिले, 2 से 13 अगस्त तक हिमाचल विस का सत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details