हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल ने नरेंद्र बरागटा के निधन पर जताया शोक - bjp mla narendra bragta

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि जुब्बल-कोटखाई एवं हिमाचल भाजपा सहित यह पूरे हिमाचल के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर बरागटा की दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके शोकग्रस्त परिवार को मुश्किल घड़ी में इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं.

photo
फोटो

By

Published : Jun 5, 2021, 1:23 PM IST

सुजानपुर:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हिमाचल के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन का समाचार सुन कर स्तब्ध हूं. आज हमने एक ईमानदार एवं कर्मठ नेता को खोया है.

हिमाचल के लिए अपूरणीय क्षति

जुब्बल-कोटखाई एवं हिमाचल भाजपा सहित यह पूरे हिमाचल के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर बरागटा की दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके शोकग्रस्त परिवार को मुश्किल घड़ी में इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं.

वीडियो

पीजीआई चंडीगढ़ में थे भर्ती

बता दें कि पीजीआई में लंबे समय से उपचार ले रहे बरागटा ने वहीं इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. पिछले कल ही सीएम जयराम ठाकुर ने पीजीआई में उनका कुशल क्षेम पूछा था. सोशल मीडिया पर भी विभिन्न संगठनों ने बरागटा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

ये भी पढ़ें: स्मृति शेष: नरेंद्र बरागटा के हाथ थी जयराम सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details