सुजानपुर:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हिमाचल के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन का समाचार सुन कर स्तब्ध हूं. आज हमने एक ईमानदार एवं कर्मठ नेता को खोया है.
हिमाचल के लिए अपूरणीय क्षति
जुब्बल-कोटखाई एवं हिमाचल भाजपा सहित यह पूरे हिमाचल के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर बरागटा की दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके शोकग्रस्त परिवार को मुश्किल घड़ी में इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं.