हमीरपुर: जिला हमीरपुर में आज कोरोना संक्रमित दो लोगों के सैंपल्स की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया गया है. इनका उपचार आरसीएच भोटा एवं समर्पित कोविड केयर सेंटर डुग्घा में चल रहा था.
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि टौणीदेवी क्षेत्र के ग्वारडू गांव का 54 वर्षीय व्यक्ति सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा में 18 मई से उपचाराधीन था. उसके प्रथम फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अब इस व्यक्ति को कड़े होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.
दूसरा व्यक्ति बड़सर क्षेत्र के तेच्छ गांव का है और समर्पित कोविड केयर सेंटर डुग्घा में 16 मई से उपचाराधीन था. इसके फॉलोअप सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इसे भी अब होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया गया है.