हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर MLA ने कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल, रेड कारपेट बिछाकर किया स्वागत - कोरोना मरीजों का इलाज

जिला हमीरपुर के सेकेंडरी आइसोलेशन अस्पताल भोटा में कोरोना मरीजों का इलाज कर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लौटे कोरोना योद्धाओं का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया. इस दौरान हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बरसात की गई.

Flowers showered by hamirpur MLA
हमीरपुर MLA ने कोरोना वॉरियर्स का फूल बससाकर किया स्वागत.

By

Published : May 28, 2020, 7:38 PM IST

हमीरपुर: सेकेंडरी आइसोलेशन अस्पताल भोटा में सेवाएं देने के बाद वापिस लौटे कोरोना योद्धा द्वितीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सेवाएं देने के लिए एक बार फिर से तैनात हो गए हैं. इस टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में कोरोना योद्धाओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश की गई और अभिनंदन में रेड कारपेट बिछाया गया.

टीम लीडर डॉ नीरज का कहना है कि उनकी टीम ने सेवाएं देने के बाद एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी शुरू कर दी है. नीरज का कहना है कि जब उनकी टीम की ड्यूटी लगाई गई तो एक भी कर्मचारी ने ड्यूटी न करने का बहाना नहीं बनाया. बल्कि सभी ने अपने फर्ज को तवज्जो दी. टीम के सदस्य स्वागत से खुश नजर आए और उन्होंने भी प्रबंधन की जमकर तारीफ की. कोरोना योद्धाओं के चेहरों पर परिजनों मिलने की खुशी भी स्पष्ट झलक रही थी.

वीडियो रिपोर्ट.

टीम के सदस्य मैट्रन साबो का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के एमएस और प्रबंधन की तरफ से उन्हें हर सुविधा दी गई, जिस वजह से वह अपनी ड्यूटी कर पाए. उन्होंने कहा कि वो अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की नर्सिंग अधीक्षक वीना बन्याल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के एमएस खुद भोटा में जाकर टीम से बातचीत करते थे. यहां तक कि उन्हें पीपीई किट कई बार खुद पहनाई है.

आपको बता दें कि कोरोना मरीजों की देखभाल करने के साथ ही हेल्थ वर्कर्स अस्पताल में रूटीन सेवाएं भी दे रहे हैं. मेडिकल कॉलेज में दिन-रात मरीजों के देखभाल की जा रही है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लगभग सात से आठ बैच अभी तक चैरिटेबल अस्पताल भोटा में सेवाएं दे चुके हैं.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने उन्हें फोन किया और टीम का स्वागत करने की बात कही. जाहिर तौर पर इससे टीम का मनोबल बढ़ा है. विधायक का यह कदम सराहनीय है, उन्होंने टीम के बेहतर कार्य के लिए हर सदस्य की तारीफ की. कोरोना के इस संकटकाल में अपने परिजनों से दूर रहकर ये कोरोना योद्धा अग्रिम पंक्ति में चुनौती का सामना कर मानवता की सेवा में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details