हमीरपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के तहत हमीरपुर में शाम पांच बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. इस दौरान हमीरपुर जिला में पूर्ण बंद के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए समय सीमा निर्धारित करने संबंधी आदेश दिए गए हैं.
हमीरपुर गांधी चौक पर एसपी अर्जित सेन की अगुवाई में पुलिस ने कर्फ्यू के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया और पूरे बाजार का दौरा कर सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है. हमीरपुर के गांधी चौक पर एकत्रित पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने आम जनता की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.