हमीरपुर:हिमाचल की वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में शहीदों के सम्मान में बने स्मारक से तिरंगा गायब है. पिछले कई महीनों से तिरंगा स्मारक पर नहीं लगाया गया है. कुछ महीने पहले ही तिरंगा फट जाने पर इसे जिला प्रशासन ने हटा दिया था.
सोशल मीडिया में आलोचना के बाद प्रशासन ने यहां पर नया तिरंगा लगाने के बजाए तिरंगे को ही हटा दिया था. स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों ने इसे शहीदों की शहादत का अपमान बताया है. उन्होंने जल्द से जल्द यहां पर तिरंगा लगाने की जिला प्रशासन से मांग उठाई है.
देश की सरहदों पर दो दशक तक सेवा देने वाले पूर्व सैनिक शशि वर्मा का कहना है कि बाल स्कूल के मैदान में जो तिरंगा झंडा लगता था. कई दिनों से वह गायब है. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा उन जवानों के सम्मान में लगा है, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है. प्रशासन को जल्द से जल्द तिरंगा यहां पर लगाना चाहिए ताकि शहीदों का अपमान ना हो.