हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में शहादत का अपमान! शहीद स्मारक से गायब हुआ तिरंगा - monument in hamirpur

तिरंगा फट जाने से इसे जिला प्रशासन ने हटा दिया था.स्थानीय लोगों ने इसे शहीदों की शहादत का अपमान बताया है. उन्होंने जल्द से जल्द यहां पर तिरंगा लगाने की जिला प्रशासन से मांग उठाई है.

FLAG disappeared
हमीरपुर में शहीदों की शहादत का अपमान, स्मारक से गायब हुआ तिरंगा

By

Published : Jan 2, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 4:33 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल की वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में शहीदों के सम्मान में बने स्मारक से तिरंगा गायब है. पिछले कई महीनों से तिरंगा स्मारक पर नहीं लगाया गया है. कुछ महीने पहले ही तिरंगा फट जाने पर इसे जिला प्रशासन ने हटा दिया था.

सोशल मीडिया में आलोचना के बाद प्रशासन ने यहां पर नया तिरंगा लगाने के बजाए तिरंगे को ही हटा दिया था. स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों ने इसे शहीदों की शहादत का अपमान बताया है. उन्होंने जल्द से जल्द यहां पर तिरंगा लगाने की जिला प्रशासन से मांग उठाई है.

देश की सरहदों पर दो दशक तक सेवा देने वाले पूर्व सैनिक शशि वर्मा का कहना है कि बाल स्कूल के मैदान में जो तिरंगा झंडा लगता था. कई दिनों से वह गायब है. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा उन जवानों के सम्मान में लगा है, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है. प्रशासन को जल्द से जल्द तिरंगा यहां पर लगाना चाहिए ताकि शहीदों का अपमान ना हो.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय युवाओं का कहना है कि वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में जिला प्रशासन की लापरवाही से छह महीने से राष्ट्रध्वज स्मारक से गायब है. हमीरपुर की शान कहे जाने वाले हमीर उत्सव के दौरान भी तिरंगा यहां से गायब था. यह प्रशासन की बहुत बड़ी भूल है. उन्होंने जल्द से जल्द तिरंगा यहां लगाने की मांग उठाई है.

जानकारी के अनुसार बाल स्कूल मैदान हमीरपुर में आठ नवंबर 2016 को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ऑनलाइन निर्मित स्मारक का अनावरण किया था. बाल स्कूल मैदान में 134 फीट ऊंचा तिरंगा लंबे समय से गायब है. इसे लेकर कई सामाजिक संस्थाएं और छात्र भी अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं.

ये भी पढे़ं: नालागढ़ चौक से बद्दी टोल बैरियर तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध! ट्रक चालकों को किया जाएगा जागरूक

Last Updated : Jan 2, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details