भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के तहत पुलिस थाना में एक साथ पांच पुलिस कर्मचारी करोना पॉजिटिव आए हैं. जिससे भोरंज क्षेत्र में हड़कंप का महौल है. इससे पहले भोरंज अस्पताल में भी चार लोग करोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
भोरंज थाने में बहुत से लोग चरित्र प्रमाणपत्र व पुलिस केस के मामलों में आते हैं. ऐसे में पांच लोग करोना पॉजिटिव आने से थाने क्षेत्र के लोगों में एक बार फिर से डर का माहोल है. गुरुवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में पांच लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि ये पांचों लोग उपमंडल मुख्यालय भोरंज के पुलिस थाना में कार्यरत हैं. इनमें 38 वर्षीय महिला, 56 वर्षीय व्यक्ति और 55-55 वर्ष के तीन अन्य व्यक्ति शामिल हैं.