हमीरपुर: निजी होटल क्वॉरेंटाइन की गई महिला की कोरोना पॉजिटिव आई है. शुक्रवार सुबह पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसमे एक महिला को नादौन के निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था.
नादौन क्षेत्र के गगाल की 32 वर्षीय महिला मुंबई से अपने पति व बेटी के साथ लौटी है और नादौन में ही एक निजी होटल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखी गई थी. शुरुआती तौर पर पता चला है कि मुंबई से ट्राई सीटी चंडीगढ़ तक यह महिला हवाई यात्रा कर पहुंची है और इससे आगे टैक्सी में यहां तक आई है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में शुक्रवार सुबह ही कोरोना वायरस से संक्रमित पांच लोगों की पुष्टि हुई है. यह सभी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे. इनमें से नादौन क्षेत्र के गगाल की 32 वर्षीय महिला मुंबई से अपने पति व बेटी के साथ लौटी है और नादौन में ही एक निजी होटल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखी गई थी. प्रारम्भिक तौर पर पता चला है कि मुंबई से चंडीगढ़ तक यह महिला हवाई यात्रा कर पहुंची है और इससे आगे टैक्सी में यहां तक आई है.