हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में एक ही दिन मिले पांच कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से है कनेक्शन - कोविड 19

हमीरपुर में पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. पांचों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही हैं.

Five corona positive in Hamirpur
हमीरपुर में पांच कोरोना पॉजिटिव,

By

Published : May 18, 2020, 8:52 PM IST

हमीरपुर:जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पांच ताजा मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया पांच नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी के सैंपल 16 मई को लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट सोमवार दोपहर को मिली.

जानकारी के मुताबिक पहला संक्रमित नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत नौंगी चौकी राजपूतां गांव से आया. यह 60 साल का व्यक्ति मुंबई से लौटा. उसे प्राथमिक पाठशाला बूणीं में क्वारंटाइन किया गया. दूसरा संक्रमित गलोड़ तहसील के खुंगल का 47 वर्षीय व्यक्ति 14 मई को मुंबई से लौटा था. इसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर में क्वांरटाइन किया गया. इसके साथ पत्नी सहित तीन बच्चे भी हैं. तीसरे व्यक्ति की उम्र 54 साल है.

वह टौणी देवी क्षेत्र के ग्वारड़ू गांव का रहने वाला है. यह भी मुंबई से 10 मई को लौटा था. यह घर में ही क्वांरटाइन था. यह टैक्सी चलाने का काम करता है. चौथी 50 वर्षीय महिला टौणी देवी क्षेत्र के रेड़ू पधर गांव की है. 14 मई को अपने वाहन से वापस लौटी थी.वहीं, पांचवा 20 साल का युवक पधर गांव का है. यह महिला का रिश्तेदार है. इन्हें क्वांरटाइन किया गया था. अब प्रशासन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्कों में आए लोगों की सूची तैयार करने में लग गया है. वहीं,अधिकारियों को इलाकों को सील करने के निर्देश दिए गए.

संक्रमितों की संख्या हुई 85

हमीरपुर में कोरोना के पांच नये केस सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 पहुंच गई है. इनमें 37 कोरोना पॉजिटिव है और 41 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 18118 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17530 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details