हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में शनिवार को 11 बजकर 19 मिनट पर कोरोना वैक्सीन कोवी शिल्ड का पहला टीका लगाया गया. 11 बजकर 50 मिनट तक कुल 3 लोगों को टीका लगा. कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक और दो अन्य चिकित्सकों ने पहल की.
कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में डर
टीका लगवाने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके. अग्निहोत्री ने बताया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम चरण में यह टीका लगाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग डर भी महसूस कर रहे हैं. हेल्थ वर्कर को प्रेरित करने के लिए उनके साथ कुछ और डॉक्टरों ने भी सबसे पहले टीका लगवाया है.
2 हफ्ते तक सावधानी बरतने की अपील