हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के लिए राहत भरी खबर : दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव - मरीजों की नेगेटिव

हमीरपुर के दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पहली रिपोर्ट 14 दिन के बाद नेगेटिव आ गई है. इन दोनों मरीजों के सैंपल सुबह ही टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट देर शाम नेगेटिव आयी है.

First report of corona
हमीरपुर कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Apr 30, 2020, 10:14 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के लिए राहत भरी खबर है. जिला के दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पहली रिपोर्ट 14 दिन के बाद नेगेटिव आ गई है. इन दोनों मरीजों के सैंपल सुबह ही टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट देर शाम नेगेटिव आयी है.

अब शुक्रवार को इनके सैंपल्स फिर से जांच के लिए भेजे जाएंगे यदि यह रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो हमीरपुर जिला भी कोरोना मुक्त हो जाएगा. वहीं, ऊना जिले के एक मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है उसे जल्द ही संबंधित जिला में शिफ्ट कर दिया जाएगा यहां पर 14 दिन तक का संस्थागत क्वारंटाइन के बाद उसे घर भेजा जाएगा.

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला के लिए राहत भरी खबर है. 3 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तीन में से दो मरीज हमीरपुर जिला के हैं जबकि एक मरीज ऊना जिला का है. हमीरपुर जिला के दोनों मरीजों के सैंपल एक बार फिर कल लिए जाएंगे और जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें जिले के मरीज को उसके जिला में भेज दिया जाएगा जहां पर उसे संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

आपको बता दें कि 14 दिन पहले हमीरपुर जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे जिसमें एक महिला शामिल है. यह महिला नगर परिषद हमीरपुर के एरिया की रहने वाली है. जबकि एक व्यक्ति जोलसप्पड़ पंचायत का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details