हमीरपुरःजिला के उपमंडल भोरंज के जंगलों में आग लगने के खतरे को कम करने के लिए वन विभाग ने तैयारी कर ली है. वन क्षेत्र में आग लगने की आशंका को देखते हुए विभाग ने सभी रेंजों में सात कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. वन विभाग के कर्मियों को शामिल करके विभिन्न टीमें भी गठित कर दी गई हैं.
इन टीमों में शामिल लोग जंगल में आग लगने की सूचना पर तत्काल सक्रिय हो जाएंगे, सूचना मिलते ही आग बुझाने में जुट जाएंगे. सभी को जंगलों में आग बुझाने के तौर-तरीकें भी बताए गए हैं..
टीम में शामिल लोगों को धूप तेज होने के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त भी करते रहने को कहा गया है. ग्रामीणों से गर्मियों के मौसम में अपनी घासनियों में आग न लगाने की अपील की गई है. आग लगाने से पहले वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित करना होगा.