हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग तैयार, फायर वर्कशाप का किया आयोजन - curfew in hamirpur

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही वन क्षेत्र में आग लगने की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने फायर वर्कशॉप का आयोजन किया. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को फोन पर सूचना दी गई कि लोगों को अपनी घासनी में आग न लगाने के लिए जागरूक करें.

forest fire workshop
जंगलों को आग से बचाने के लिए फायर वर्कशाप

By

Published : Apr 20, 2020, 5:57 PM IST

हमीरपुरःजिला के उपमंडल भोरंज के जंगलों में आग लगने के खतरे को कम करने के लिए वन विभाग ने तैयारी कर ली है. वन क्षेत्र में आग लगने की आशंका को देखते हुए विभाग ने सभी रेंजों में सात कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. वन विभाग के कर्मियों को शामिल करके विभिन्न टीमें भी गठित कर दी गई हैं.

इन टीमों में शामिल लोग जंगल में आग लगने की सूचना पर तत्काल सक्रिय हो जाएंगे, सूचना मिलते ही आग बुझाने में जुट जाएंगे. सभी को जंगलों में आग बुझाने के तौर-तरीकें भी बताए गए हैं..

टीम में शामिल लोगों को धूप तेज होने के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त भी करते रहने को कहा गया है. ग्रामीणों से गर्मियों के मौसम में अपनी घासनियों में आग न लगाने की अपील की गई है. आग लगाने से पहले वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित करना होगा.

वहीं, बीड़ी-सिगरेट पीने वालों को भी उन्होंने विशेष हिदायत दी कि वे आग लगाने से बचें यदि कोई आग लगाता पर पाया जाता है तो, उस व्यक्ति पर वन विभाग कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाएगा.

वन खंड अधिकारी भरेड़ी जगत राम ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से पंचायत प्रतिनिधि नहीं पहुंचे लेकिन, उन्हें फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है कि गर्मियों में लोगों को अपनी घासनियों में आग लगने के प्रति सतर्क करें.

आयोजित फायर वर्कशॉप में मौके पर वन खंड अधिकारी भरेड़ी जगत राम, वन खंड अधिकारी सिरारडी राजेश कुमार, वन रक्षक सुभाष चन्द, दिलबाग सिंह, नीरज, नरेश कुमार, योग राज, उपस्थित थे.

पढ़ेंः मास्क पहनकर शादी के बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो कॉल से मिले आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details