हमीरपुर: फायर सीजन के शुरू होने से जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश वन विभाग की ओर से इस स्थिती से निपटने के लिए अपनी ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं. जिला हमीरपुर में भी फायर सीजन में जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग ने कसरत शुरू कर दी है. इसके लिए फॉरेस्ट डिविजन हमीरपुर के तहत आग की घटनाओं से निपटने के लिए 6 जगहों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. वीरवार को हमीर होटल में आयोजित वन विभान की प्रशिक्षण कार्यशाला में विभाग द्वारा यह आंकड़ें प्रस्तुत किए गए हैं.
वन कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन: हमीरपुर जिले में वन मंडल विभाग ने फायर सीजन में आगजनी से जंगलों को बचाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत वीरवार को हमीर होटल में वन कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों को जंगलों को आग से बचाने के लिए टिप्स दिए और जंगल में आग के दौरान किस तरह से सभी के साथ मिलकर कार्य करना है इसकी जानकारी कार्यशाला के दौरान कर्मचारियों को दी गई.
कार्यशाला के दौरान विभाग के मुख्य अरण्य पाल अनिल शर्मा व डीएफओ हमीरपुर राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. वहीं, कार्यशाला के दौरान आग लगने के संभावित कारणों और पिछले कुछ वर्षों में आग लगने से जंगलों की संपदा को हुए नुकसान के आंकड़ों को भी प्रस्तुत किया गया. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से जंगलों में आग लगने पर वन विभाग के कर्मचारियों को मोबाइल पर मैसेज के जरिए सीधे अपडेट दिया जाता है. इस अलर्ट मैसेज पर किस तरह से कर्मचारियों को प्रतिक्रिया देनी है इस पर भी अधिकारियों द्वारा प्रकाश डाला गया.