हमीरपुर: जिला मुख्यालय डीआरडीए भवन के पास बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आगजनी की घटना में ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. घटना से बिजली विभाग को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
वहीं, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार मिनी सचिवालय के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों में आग लगने पर खलबली मच गई.