हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रहस्यमय परिस्थितियों में घर के अंदर और बाहर अचानक भड़क रही आग, कारणों का नहीं चल पा रहा पता - ईटीवी भारत

एक सप्ताह के भीतर ही कैलाश देव के घर और गौशाला में कई बार आग लग चुकी है. कभी घर में परदे जल रहे हैं तो कभी अलमारी में अचानक आग लग रही है. इसके अलावा गौशाला में भी दो बार आग लग चुकी है.

घर के अंदर लगी आग (कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : May 29, 2019, 4:40 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर की गलोड़ तहसील के हड़ेटा गांव में एक घर के अंदर बार-बार रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने से दहशत फैल गई. कैलाश देव के घर में आग की वजह से कपड़े, पर्दे आदि जल चुके हैं.

घर के अंदर लगी आग (कॉन्सेप्ट इमेज)

एक सप्ताह के भीतर ही कैलाश देव के घर और गौशाला में कई बार आग लग चुकी है. कभी घर में परदे जल रहे हैं तो कभी अलमारी में अचानक आग लग रही है. इसके अलावा गौशाला में भी दो बार आग लग चुकी है. बार-बार अचानक आग लगना लोगों के बीच एक पहेली बना हुआ है.

बता दें कि इस तरह का एक मामला करीब 2 साल पहले बिलासपुर जिला के भराड़ी क्षेत्र में भी सामने आ चुका है. वहीं, अब हमीरपुर जिला के गांव में इस तरह से अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने की हर घटना की चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ेंः मंडी में बरामद की गई शराब की बड़ी खेप, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

कैलाश देव का कहना है कि 21 मई को पशुशाला के पास अचानक आग लग गई. इसके दूसरे दिन पशुशाला की दूसरी तरफ आग लग गई. यह सिलसिला यहां पर ही नहीं रुका, बीते रविवार को पूरी पशुशाला जलकर राख हो गई. उसके पश्चात उसी दिन घर के अंदर भी कपड़ों, चारपाई पर बिछाई चादर और पर्दे में अचानक आग लग गई.

अलमारी के अंदर जले हुए कपड़े

वहीं, सोमवार को एक बार फिर शाम के समय बंद अलमारी से धुआं निकलना शुरू हुआ. जब अलमारी खोली गई तो उसमें रखे कपड़ों को आग लगी थी. इस कारण अलमारी में रखे कपड़े जल गए हैं. मंगलवार को भी दिन में दो बार दरवाजे पर लगे पर्दों में आग लग गई. बार-बार हो रही इस तरह कर घटना से परिवार दहशत में है. इस बारे में डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह का कहना है कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाएगा और आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details