हमीरपुर:आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मार्च महीने में अग्निशमन विभाग हमीरपुर के पास 30 घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं. अप्रैल महीने में अभी तक 25 से अधिक घटनाएं रिपोर्ट हो चुकी हैं. आगजनी के इन आंकड़ों में जंगलों में आग के साथ ही रिहायशी मकानों में आग की घटनाएं भी शामिल हैं. अग्निशमन विभाग हमीरपुर लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है. जंगलों में आग लगाने वालों की सूचना विभाग को देने की अपील भी की जा रही है.
लोगों से सहयोग करने की अपील
जिला अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आगजनी की घटनाएं जिले में बढ़ती जा रही हैं. मार्च महीने की अपेक्षा अप्रैल में अधिक घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने लोगों से विभाग को सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग जंगलों को आग से सुरक्षित रखने के लिए विभाग का सहयोग करें ताकि पर्यावरण को नुकसान ना हो. वन विभाग हमीरपुर के साथ ही अग्निशमन विभाग हमीरपुर भी आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है. दोनों ही विभाग समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग हमीरपुर जिले में अहम भूमिका निभा रहा है.
ये भी पढ़ें:ऊना रेलवे स्टेशन पर कुत्तों का आंतक, रेलवे मास्टर सहित 4 लोगों को काटा