हमीरपुर:गांधी चौक हमीरपुर में रविवार को एक किराना की दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गई.आग लगने से करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान मालिक ने समय रहते दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे गांधी चौक में राजिंद्र कुमार की दुकान के अंदर गोदाम में अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में कुछ सामान जल गया. दुकान के अंदर से उठे धुएं को देखते हुए दुकान के मालिक ने दमकल विभाग को सूचना दी.