हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गांधी चौक में किराना की दुकान में लगी आग, 25 हजार का नुकसान - गोदाम में अचानक आग

रविवार रात करीब 11 बजे गांधी चौक में राजिंद्र कुमार की दुकान के अंदर गोदाम में अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में कुछ सामान जल गया.  दुकान के अंदर से उठे धुएं को देखते हुए दुकान के मालिक ने दमकल विभाग को सूचना दी.

fire incident in gandhi chawk hamirpur
गांधी चौक में किराना की दुकान में लगी आग, 25 हजार का नुकसान

By

Published : Jan 21, 2020, 12:56 PM IST

हमीरपुर:गांधी चौक हमीरपुर में रविवार को एक किराना की दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गई.आग लगने से करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान मालिक ने समय रहते दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे गांधी चौक में राजिंद्र कुमार की दुकान के अंदर गोदाम में अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में कुछ सामान जल गया. दुकान के अंदर से उठे धुएं को देखते हुए दुकान के मालिक ने दमकल विभाग को सूचना दी.

गांधी चौक में किराना की दुकान में लगी आग

हालांकि आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है. लीडिंग फायरमैन हमीरपुर देवेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि रविवार रात को दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और शेष सामान व दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया. इसमें मालिक को करीब 25 हजार का नुकसान हुआ है.

आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी

ये भी पढे़ं:बर्फबारी के बाद मंडी की फिज्जा हुई ठंडी, छोटीकाशी की पहाड़ियों पर फिर शुरू हुआ 'बर्फकाल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details