हमीरपुर: ग्राम पंचायत डुग्घा के तहत साई गांव मे मंगलवार दोपहर को भयंकर अग्निकांड हुआ. अग्निकांड में एक परिवार को दस लाख रुपए का नुकसान हो गया. मंगलवार को अचानक दोपहर बाद मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई. आगजनी में संबंधित परिवार को दस लाख का नुकसान आंका गया है.
जानकारी के अनुसार साई गांव के हरी चंद पुत्र स्व. गरीब राम गांव साई उगयाल डाकघर डुग्घा तहसील जिला हमीरपुर के दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई. आग लगने का पता तब चला जब ऊपरी मंजिला से धुंए सहित आग की लपटें निकलना शुरू हुई. आग लगी देखकर लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया. दोपहर करीब 12 बजे आगजनी की यह घटना हुई है.