हमीरपुर: हमीरपुर-नाल्टी सड़क पर खगल में सोमवार रात को अज्ञात शरारती तत्वों ने एक निजी स्कूल बस को आग लगा दी. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर की दूरी पर हमीरपुर-नाल्टी सड़क पर खगल में एक निजी स्कूल बस ड्राइवर के घर के बाहर खड़ी थी. सोमवार देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने बस को आग लगा दी, जिससे बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई. मंगलवार सुबह 4:15 बजे बस से धुंआ निकलता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना ड्राइवर को दी.
ये भी पढे़ं-ऊना के लोहारली में निजी स्कूल बस और बाइक में टक्कर, 1 की मौत