हमीरपुर: बीती शनिवार रात को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हमीरपुर शाखामें अचानक आग लग गई. आगजनी में बैंक प्रबंधन को करीब 60 हजार का नुकसान हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार बैंकके अंदर लगे बिजली मीटर में अचानक शार्ट सर्किट हो गया. बैंक में लगे अलर्ट सिस्टम के जरिए बैंक अधिकारियों को मोबाइल पर आग लगने की सूचना मिल गई, जिससे बड़ा अग्निकांड टल गया.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हमीरपुर शाखामें आधी रात लगी आग बताया जा रहा है कि सुचना मिलने के बाद बैंक अधिकारियों ने दमकल विभाग को सूचित कर दिया और आधी रात को ही बैंक पहुंच गए. जब बैंक खोला गया तो अंदर से धुएं का गुब्बार निकल रहा था और मीटर के चारों तरफ आग लगी थी. आगजनी में बैंक में रखा वाटर प्यूरीफायर भी आग की भेंट चढ़ गया. इस अग्निकांड में करीब 60 हजार का नुकसान हो गया. हालांकि बैंक के कागजात बिल्कुल सुरक्षित है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हमीरपुर शाखामें आधी रात लगी आग रविवार को बैंक की सफाई की गई. आगजनी से प्रभावित हुई संपत्ति को दुरुस्तकिया गया. बैंक प्रबंधक राजेश बहल ने बताया कि आग बीती रात लगी, हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. सोमवार को बैंक में पहले जैसी ही बेहतर व्यवस्था मिलेगी. इसके लिए रविवार को भी कार्य किया जा रहा है.