हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में गलत सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड, गांधी चौक पर जमा हो गई भीड़ - हमीरपुर में गलत सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड

हमीरपुर के गांधी चौक में उस समय बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए जब दमकल कर्मचारी पहुंचे और आग की जानकारी लेने लगे.बाद में साफ हुआ कि आग की सूचना किसी ने गलत दी थी. वहां किसी दुकानदार को गिरने की वजह से चोट लगी थी. जिसे एंबुलेंस में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

Fire brigade reached wrong information in Hamirpur
हमीरपुर में गलत सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड

By

Published : Feb 7, 2020, 7:13 PM IST

हमीरपुर:गांधी चौक पर शुक्रवार को अचानक से दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से हड़कंप मच गया. शहर में कहीं भी आग नहीं लगी थी, लेकिन अचानक सबसे व्यस्ततम चौक में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाने से लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए.

कुछ ही देर बाद एक एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और गांधी चौक पर एक घायल दुकानदार को मेडिकल कॉलेज जाया गया . लगभग 15 मिनट तक किसी को कुछ समझ नहीं आया. दमकल विभाग के कर्मचारी गांधी चौक पर बगले झांकते नजर आए. इस बीच यह बात निकलकर सामने आई कि किसी ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की गलत सूचना दी थी.

वीडियो रिपोर्ट

जिस कारण दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ी लेकर पहुंच गए. जबकि किसी दुकानदार को गिरने के कारण चोट लगी थी, जिसे एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया. इस बारे में अग्निश्मन अधिकारी कुब्ज सिंह ठाकुर ने बताया गलत सूचना दी गई थी. गांधी चौक में कहीं भी आग नहीं लगी थी जबकि किसी व्यक्ति को गिरने से चोट लगी थी.

ये भी पढ़े:कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर में अलर्ट, चीन से लौटे 11 छात्र अंडर ऑब्जर्वेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details