हमीरपुर:गांधी चौक पर शुक्रवार को अचानक से दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से हड़कंप मच गया. शहर में कहीं भी आग नहीं लगी थी, लेकिन अचानक सबसे व्यस्ततम चौक में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाने से लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए.
कुछ ही देर बाद एक एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और गांधी चौक पर एक घायल दुकानदार को मेडिकल कॉलेज जाया गया . लगभग 15 मिनट तक किसी को कुछ समझ नहीं आया. दमकल विभाग के कर्मचारी गांधी चौक पर बगले झांकते नजर आए. इस बीच यह बात निकलकर सामने आई कि किसी ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की गलत सूचना दी थी.