हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस से लगातार जंग जारी है. जिला प्रशासन ने अब शहर को व्यापक स्तर पर सेनिटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड को जिम्मा सौंपा है. इससे पहले सेनिटाइज करने का जिम्मा नगर परिषद के हवाले था, लेकिन व्यापक स्तर पर अब बड़ा अभियान फायर ब्रिगेड के माध्यम से जिला प्रशासन ने शुरू किया है.
डीसी हरिकेश मीणा के आदेशों पर फायर ब्रिगेड ने यह कार्य शुरू किया है. सोमवार को भी यह कार्य शहर में जारी रहा और फायर ब्रिगेड के हाइडेंट से गाड़ियों को लगातार पानी से रिफिल किया जा रहा था. गाड़ी में दवाई को मिलाकर शहर को सेनिटाइज करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है. इस कार्य में फायर ब्रिगेड के 23 कर्मचारी और अधिकारी लगे हुए हैं.