हमीरपुर : देश में लॉकडाउन होने पर जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में दुकानदारों द्वारा निर्धारित तय मूल्य से अधिक दाम वसूलने की लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. एसडीएम भोरंज ने पहले ही दुकानदारों को दुकान में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश भी दिए थे, इसके बावजूद भी ज्यादा रेट पर फल-सब्जियां बेची जा रही थी.
भोरंज एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने बुधवार को भोरंज के विभिन्न कस्बों में दबिश देकर दुकानों में खरीददारी कर रहे लोगों से समान के रेट पूछे, जिसमें दो दुकानदार को सब्जी निर्धारित से अधिक दाम में बेचते पाए गए. पुलिस ने दोनों दुकानदारों को सबक सिखाते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.