हमीरपुर: कर्फ्यू के दौरान सरकारी आदेशों को न मानने पर भोरंज उपमंडल में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सभी लोगों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार, संजीव कुमार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सरकारी आदेशों में बाधा पहुंचाने पर 4 के खिलाफ मामला दर्ज, एक से मिली अवैध शराब
कर्फ्यू के दौरान सरकारी आदेशों को न मानने पर भोरंज उपमंडल में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
भोरंज पुलिस थाना
इसके अतिरिक्त जगदीश चंद के खिलाफ सरकारी आदेशों के पालन में बाधा पहुंचाने और अवज्ञा करने पर धारा-188 के साथ-साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एक अन्य मामले में भोरंज तहसील के घुमारवीं गांव में एक व्यक्ति के घर से 8 बोतल अवैध शराब बरामद की गई हैं. भोरंज पुलिस ने धारा 39(1) A एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि की है.