हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने पर कार्रवाई, दो दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज - corona virus

एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक वसूलने पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आईपीसी की धारा 188 के तहत दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

fir filed against shopkeeper for charging high prices for vegetables
सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने पर कार्रवाई

By

Published : Apr 1, 2020, 3:52 PM IST

हमीरपुर: कर्फ्यू के दौरान सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक वसूलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. भोरंज पुलिस थाना में दो दुकानदार भूप सिंह और मुख्तियार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एसपी हमीरपुर ने मामले की पुष्टि की है.

एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक वसूलने पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आईपीसी की धारा 188 के तहत दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिला पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

वीडियो

आपको बता दें कि जिला प्रशासन हमीरपुर ने कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामानों की दुकानों को कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दी है. इसके साथ ही स्पष्ट निर्देश भी जारी किए गए हैं कि सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक न वसूले जाएं. अगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details