हमीरपुर: कर्फ्यू के दौरान सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक वसूलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. भोरंज पुलिस थाना में दो दुकानदार भूप सिंह और मुख्तियार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एसपी हमीरपुर ने मामले की पुष्टि की है.
एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि सब्जियों के दाम तय रेट से अधिक वसूलने पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आईपीसी की धारा 188 के तहत दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिला पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.