हमीरपुर:तमाम प्रयासों और कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद भी हमीरपुर बस स्टैंड के सामने बने नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खोखा धारक शिफ्ट नहीं हो रहे हैं. यहां पर कुछ खोखा धारक ऐसे हैं जिन्होंने नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें ले ली हैं, लेकिन वह पुरानी दुकानों पर भी कब्जा करके बैठे हैं. जिला प्रशासन और स्थानीय नगर परिषद ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है और 7 दिन के भीतर दुकानें खाली करने की हिदायत जारी की है.
अंतिम अल्टीमेटम दुकानदारों को जारी
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर की पिछले हाउस में सर्व सहमति से इन दुकानदारों को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया था. जिसके तहत सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं जो पुरानी दुकानें नहीं छोड़ रहे हैं. बस स्टैंड के सामने खोखा मार्केट में 25 से 26 दुकानदार रहते थे. इन्हें नए कंपलेक्स में दुकानें दी गई हैं, लेकिन कुछ लोग पुरानी दुकानों भी नहीं छोड़ रहे हैं.