हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट घोषित, 41 का चयन 9 पद अभी भी खाली - एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट घोषित

आखिरकार उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने एग्रीकल्चर एक्सटेंशनऑफिसर का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इसमे 41 को चयनित किया गया.

Final result of Agriculture Extension Officer declared
,उच्च न्यायालय ने दिया था निर्देश

By

Published : Jan 23, 2020, 10:00 AM IST

हमीरपुर :उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. पेंडिंग कोर्ट केस के चलते 9 पद अभी इस पोस्ट के खाली है. कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कार्ड 601 के तहत एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 50 पदों के लिए 8 सितंबर 2017 को विज्ञापन जारी किया था.

इसमे आवेदन मांगकर सभी पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाना था. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पास इन 50 पदों के लिए 981 आवेदन आए. डॉक्यूमेंट की छंटनी के बाद 627 आवेदकों को रिटन टेस्ट के लिए बुलाया गया . इनमें से 462 ने रिटन टेस्ट दिया. 165 अनुपस्थित रहे.

19 और 20 जून, 2018 को पेपर मूल्यांकन के बाद 142 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए. बाद में कुछ अभ्यर्थियों के ट्रिब्यूनल में जाने के बाद मामला फंस गया. बाद में ट्रिब्यूनल और उच्च न्यायालय ने इसे लेकर निर्देश जारी किए. जानकारी के मुताबिक दो साल से अधिक समय के बाद उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद फाइलन रिजल्ट घोषित किया गया है.


इन अभ्यार्थियों का हुआ चयन.
601000021, 601000054, 601000062, 601000069, 601000074, 601000087, 601000093, 601000095, 601000097, 601000099, 601000100, 601000109, 601000117, 601000118, 601000119, 601000141, 601000142, 601000143, 601000149, 601000152, 601000154, 601000164, 601000168, 601000173, 601000174, 601000183, 601000184, 601000198, 601000199, 601000200, 601000201, 601000205, 601000212, 601000214, 601000219, 601000236, 601000382, 601000391, 601000550, 601000595, 601000605

ABOUT THE AUTHOR

...view details