हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले में एचआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिवार पर महिला शिक्षक से मारपीट और धमकाने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तैनात महिला टीजीटी अध्यापक ने यह शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक उच्च अधिकारी की पत्नी, बेटा और बेटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 323, 354, 504, 506 और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. (Female teacher assaulted in Hamirpur)
शिकायत में पीड़िता शिक्षिका ने एचआरटीसी के सरकारी वाहनों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. ऐसे में अब पुलिस इस मामले में एचआरटीसी के सरकारी वाहन को भी जब्त कर सकती है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिक्षका राजकीय उच्च पाठशाला में सेवारत है. वह सुबह कार में सवार होकर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए स्कूल जा रही थी. स्कूल के मुख्यद्वार के बाहर शिक्षक के कार से उतरने के बाद कार चालक ने अपनी कार मोड़ने का प्रयास किया. तभी हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के दडूही स्थित परिसर में पढ़ने जा रहे छात्र की बाइक कार से टकरा गई. इसके बाद कार चालक और बाइक सवार छात्र के बीच बहस शुरू हो गई. महिला अध्यापक ने मामले को शांत करते हुए बीच-बचाव की कोशिश की.