हमीरपुर: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने लोगों को गहरे जख्म दिए हैं. हजारों परिवारों ने अपनों को इस महामारी में खो दिया है. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिला के नादौन की गौना करौर पंचायत में सामने आया है जहां पर बेटी की शादी से महज 20 दिन पहले कोरोना के कारण एक पिता की मौत हो गई है. यह व्यक्ति आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) के लिए 24 मई को रेफर किया गया था और 9 जून को उपचार के दौरान सुरेश की मौत हो गई.
परिवार को मदद की दरकार
परिवार वालों ने बेटी की शादी को टालने का निर्णय लिया था लेकिन गांव वालों की मदद से शादी की जा रही है लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में परिवार को और भी मदद की जरूरत है. मृतक सुरेश व्यक्ति की भाभी कश्मीरी देवी का कहना है कि है परिवार को मदद की सख्त जरूरत है बेटे की शादी के लिए ग्रामीण मदद कर रहे हैं पंचायत प्रधान ने भी मदद का आश्वासन दिया है.
वहीं, मृतक सुरेश कुमार के भाभी का कहना है कि सुरेश अकेला कमाने वाला था और हालात ऐसे हैं कि उसकी पत्नी जो मनरेगा में दिहाड़ी लगाती थी वह दिहाड़ी भी इन दिनों बंद है. उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई है साथ ही प्रशासन से भी परिवार को मदद देने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि कोई परिवार की मदद करना चाहता है तो उनसे फोन पर भी संपर्क कर सकता है.