हमीरपुर: जिला के गसोता में शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के माध्यम से किसान गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में जिला के सभी विकास खण्डों से आए 300 किसानों को प्राकृतिक खेती के गुर सिखाए गए. इस गोष्ठी की अध्यक्षता स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने की.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की आवश्यकता है, क्योंकि रासायनिक खादों और कीटनाशक दवाइयों के इस्तेमाल के कारण खाद्यान्न जहरीले हो गए हैं. इससे लोगों में कई लाइलाज बीमारियां पैदा हो रही हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती में लागत कम है और सेहत के लिए फायदेमंद है. इसी पद्धति से किसानों की आय 2022 तक दुगना करने का प्रधानमंत्री का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है.