सुजानपुर: जिला में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसमी बारिश की वजह से किसानों चिंता और बढ़ गई है. बारिश की वजह से किसान गेहूं की फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं. किसानों ने जैसे-तैसे गेहूं की फसल की थोड़ी बहुत कटाई की है, लेकिन बारिश से किसानों की फसल पूर्ण रूप से भीग चुकी है. जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
कुछ दिन पहले पीला रतुआ की मार झेल रहे किसानों की बेमौसमी बारिश ने कमर ही तोड़ दी है. जिला के कुछ एक जगहों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे आडू, आम, नींबू, सरसों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जिला के सुजानपुर, बड़सर, भोरंज, नादौन, हमीरपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. किसानों की माने तो इस बार गेहूं की फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी, लेकिन ज्यादा बारिश होने से फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुकी है.